Important Notice/ महत्वपूर्ण सूचना

  • आवेदन पत्र में छात्र /छात्रा स्वयं का मोबाईल नंबर ही भरे। प्रवेश संबंधित समस्त जानकारी OTP आदि, उसी Registered मोबाईल नंबर पर ही प्रेषित की जायेगी। अन्यथा की स्थिति में छात्र व छात्राएँ स्वयं जिम्मेदार होंगे ।
  • आवेदन पत्र में छात्र /छात्रा स्वयं का ईमेल आईडी (Email-ID) ही भरे । अन्यथा की स्थिति में छात्र व छात्राएँ स्वयं जिम्मेदार होंगे ।
  • एंटी रैगिंग सम्बन्धी शपथ पत्र (छात्र एवं अभिभावक के हस्ताक्षर युक्त ) महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा |
  • महाविद्यालय द्वारा जारी चयन सूची में नाम आने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन एवं मूल दस्तावेज के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा।
  • पोर्टल में विषय समूह /कोर्स ग्रुप से संबंधित सीटों की संख्या की जानकारी के लिए महाविद्यालय में संपर्क करे |
  • आवेदकों के लिए प्रवेश पंजीयन शुल्क
    • महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम के लिए - रूपये 50/- (शब्दों में-पचास रूपये मात्र) निर्धारित है |
    • विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में संचालित पाठ्यक्रम के लिए - रूपये 300/- (शब्दों में-तीन सौ रुपये मात्र) निर्धारित है |
  • महाविद्यालयो एवं विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में संचालित पाठ्यक्रम के लिए आवेदन पृथक पृथक करना होगा तथा शुल्क भी पृथक पृथक देय होगा |
  • विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश, प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगी |
  • बी.एससी. प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु चयन सूची महाविद्यालय में संचालित प्रत्येक विषय समूह हेतु पृथक-पृथक जारी की जायेगी।
  • व्यवसायिक पाठ्यक्रम से 12 वीं उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को केवल कला संकाय में प्रवेश की पात्रता होगी। किन्तु यदि अभ्यर्थी ने वाणिज्य संकाय के विषयों से अध्ययन किया हो तो उसे वाणिज्य में प्रवेश की पात्रता होगी।
  • 12 वीं में कृषि विषय लेकर अध्ययन की हुए छात्र/छात्रा को विज्ञान संकाय (B. Sc. Bio/Maths) में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
The exam question paper for all the UG courses will be common with following pattern
General awareness 20M
Comprehensive aptitude 20M
Computers 20M
General English 20M
Reasoning 20M
Total 100 Marks, Time 2 Hours
1. There is no negative marks for wrong answer in AUCET-2022.
2. The question paper for common entrance examination will be in both Hindi and English.